scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir के डीजीपी दिलबाग सिंह का खुलासा- ड्रोन से किया गया हमला

Jammu Kashmir के डीजीपी दिलबाग सिंह का खुलासा- ड्रोन से किया गया हमला

जम्मू के सतवारी एयरफोर्स स्टेशन में शनिवार देर रात को दो धमाके हुए. दोनों धमाके पांच मिनट के अंतर पर हुए. धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया है कि- ड्रोन को बतौर बम इस्तेमाल किया गया है. घटनास्थल से ड्रोन के टूटे हुए कुछ टुकड़े मिले हैं. देखें वीडियो.

Two blasts exploded inside the high-security Jammu air force station in the early hours of Sunday. Jammu & Kashmir DGP Dilbagh Singh has confirmed to Aaj Tak that a drone was to attack the airbase. Police have registered an FIR and the investigation is on. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement