कुछ समय पहले तक जम्मू-कश्मीर से आतंक और पत्थरबाजी की खबरें सुनाई देती थी. लेकिन अब वहां के माहौल में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है. ये बात खुद वहां की स्थानीय जनता और टूरिस्ट कह रहे हैं. उनका मानना है कि 80 के दशक जैसी शांति और सुरक्षा वापस लौट आई है. देखें वीडियो.
A few years back terror and stone-pelting news were common in Jammu and Kashmir. But now it is changing slowly. The local people and tourists themselves are witnessing an increase in safety and trade. Watch video.