scorecardresearch
 
Advertisement

J&K: BJP नेता पर ग्रेनेड अटैक में बच्चे की मौत, देखें क्या बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष Ravinder Raina

J&K: BJP नेता पर ग्रेनेड अटैक में बच्चे की मौत, देखें क्या बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष Ravinder Raina

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई और परिवार के 7 लोग घायल हो गए हैं. हमले में खुद जसबीर सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए. राजौरी जिले के खांडली इलाके में आतंकियों द्वारा गुरुवार को जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया गया. जब उनका परिवार अपनी छत पर था, तब आतंकियों द्वारा ग्रेनेड घर में फेंका गया. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वक्त में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं और लोगों पर हमले बढ़े हैं. गुरुवार की घटना पर देखिए क्या बोले जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना.

A 4-year-old was killed and several others were injured in a grenade attack on BJP leader Jasbir Singh's house in Khandli area of Jammu and Kashmir's Rajouri district on Thursday. A 4-year-old who was killed in the attack was the nephew of the BJP leader and all injured people are his family members. See what BJP's J&K unit president Ravinder Raina said on this matter.

Advertisement
Advertisement