scorecardresearch
 
Advertisement

Cloud Burst near Amarnath Cave: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, श्रद्धालुओं के कैंप के बीच से गुजरा सैलाब

Cloud Burst near Amarnath Cave: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, श्रद्धालुओं के कैंप के बीच से गुजरा सैलाब

Cloud Burst near Amarnath Cave: अमरनाथ यात्रा के दौरान एक हादसे का वीड‍ियो सामने आया है. शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा है, जिससे कई लोगों की मौत की खबर है. लगातार बारिश के बीच बादल फटने से अचानक सिंध नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. वीड‍ियो में सामने आया है, श्रद्धालुओं के कैंप के बीच से सैलाब के गुजरा, ज‍िसके बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. बादल फटने के बाद SDRF और NDRF टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटीं हैं. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का अनुमान पहले भी जताया गया था और वहां बारिश हो भी रही थी. देखिए ये वीडियो.

A cloud burst near the Amarnath cave, due to which 5 people died. The incident of cloudburst in Amarnath has come to the fore due to incessant rain. Suddenly the water level of the Sindh river has also increased due to cloudbursts. SDRF and NDRF teams are engaged in rescue work at the spot. Watch this video.

Advertisement
Advertisement