कोरोना से इस जंग में आम आदमी को अस्पताल ने पूरी तरह लाचार कर दिया है. और अब ये जंग सिर्फ इस बीमारी से, या दवाओं और ऑक्सीजन के लिए नहीं रही, अब लड़ाई है इस सिस्टम के खिलाफ है जो परेशानियां कम करने की बजाय बढ़ाती है. ऐसे समय में जब एक एक बेड पाना ही बड़ी चुनौती है, जम्मू में अस्पताल की एक ईमारत खाली पड़ी है और जब ठेकेदार से पूछा गया तो वो भड़क गया. देखें वीडियो.