scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir: मुठभेड़ में आतंकी ढेर, IG Vijay Kumar ने बताया कैसे हुआ Encounter?

Jammu-Kashmir: मुठभेड़ में आतंकी ढेर, IG Vijay Kumar ने बताया कैसे हुआ Encounter?

श्रीनगर के पारिंपोरा में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है. पारिंपोरा इलाके में कल से चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबरार समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जिस घर में आतंकी छिपे थे, सुरक्षाबलों ने उस घर को उड़ा दिया है. पारिंपोरा इलाके में हुए मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के IG विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबरार समेत दो आतंकियों को ढेर किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A Pakistani terrorist and a top Lashkar-e-Taiba commander Abrar were killed in an encounter with security forces in Parimpora, Srinagar. Inspector General of Police (IGP) Kashmir Vijay Kumar adressed a press conference regarding the same. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement