scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu & Kashmir: LoC पर गोलीबारी, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी ढेर

Jammu & Kashmir: LoC पर गोलीबारी, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी ढेर

एलओसी पर सेना ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सेना ने गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को पीछे ढकेल दिया है. तीन-तीन आतंकियों को मार गिराया गया. लेकिन इस कामयाबी की बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है. मुठभेड़ में देश ने अपने 4 जाबांज खो दिए हैं. 7 और 8 नवंबर की दरम्यानी रात करीब एक बजे गश्त के दौरान माछिल सेक्टर में घुसपैठियों की कुछ हलचल देखी गई. गश्त कर रहे जवानों ने सीधे चुनौती दी तो आतंकी फायरिंग करने लगे, बीएसएफ जवानों ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को तुरंत मार गिराया. वहीं बाकी आतंकी वहां पहाड़ियों में छिपने में कामयाब रहे. देखें ये रिपोर्ट.

An officer of the Indian Army and three security personnel, including a constable of the Border Security Force or BSF, were killed in the line of duty during a major anti-terror operation along the Line of Control or LoC in Jammu and Kashmir's Kupwara district.Three terrorists were also gunned down in the anti-terror operation, which took place in north Kashmir's Machil sector. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement