scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कश्मीर में सेना के सामने आतंकी का 'LIVE सरेंडर'

VIDEO: कश्मीर में सेना के सामने आतंकी का 'LIVE सरेंडर'

कश्मीर में सेना का एक दुश्मन, एक चुनौती नहीं है. सेना के सामने एक तरफ आतंकवादी हैं, तो दूसरी तरफ सेना के खिलाफ होने वाला दुष्प्रचार है. आज हम इसी दुष्प्रचार का एनकाउंटर करेंगे और आपको उन कश्मीरी आतंकियों का लाइव सरेंडर दिखाएंगे, जिन्हें ब्रेनवॉश करके आतंकी बनाया गया था. सेना पाकिस्तानी आतंकवादियों को छोड़ती नहीं लेकिन कश्मीर के जिन युवाओं को बरगला कर आतंकी बनाया जाता है, उन्हें एक चांस ज़रूर देती है कि वो अपनी गलती को मान कर हथियार छोड़ दें और सरेंडर कर दें. कश्मीर में सेना का ये सरेंडर प्लान बहुत सफल हो रहा है. देखिए वीडियो.

Two Pakistani terrorists were killed and one local terrorist surrendered on Friday during an encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Pulwama district. All the three terrorists were affiliated with proscribed terror outfit Lashkar-e-Taiba (LeT). Security forces convinced the local militant, who is resident of Drangbal Pampore, to surrender and assured that there will be no threat to his life. The surrender has been caught on drone camera of Security Forces.

Advertisement
Advertisement