scorecardresearch
 
Advertisement

Nagrota Encounter : गोला बारूद से लदा था ट्रक, क्या था आतंकियों का Plan?

Nagrota Encounter : गोला बारूद से लदा था ट्रक, क्या था आतंकियों का Plan?

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में गुरूवार सुबह पांच बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ. जिसमें सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपे चार आतंकियों को नगरोटा टोल प्लाजा के सामने मार गिराया. मुठभेड़ पूरी होने के बाद सुरक्षाबलों ने जब आतंकियों के उपयोग में लाए हुए ट्रक की तलाशी ली तो उन्हें भारी मात्रा में ट्रक से गोला बारूद और हथियार की बारामदगी की. जम्मू और कश्मीर डीजीपी ने अपने बयान में बताया कि चुनावों में जम्मू और कश्मीर में अशांति फैलाने की साजिश के तहत आतंकी इस तरह की घटनाएं अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

An encounter took place between security forces and militants at 5 am on Thursday in Nagrota, Jammu and Kashmir. security forces killed four terrorists hiding in the truck in front of Nagrota toll plaza during the encounter. Security forces inspected the truck used by the terrorists in which they found huge quantity of ammunition. According to Jammu DGP, terrorists are looking to create unrest in Jammu and Kashmir amid election.

Advertisement
Advertisement