जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी है. बारामूला में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. पिछले 48 घंटों में बारामूला में आतंकियों से ये दूसरी मुठभेड़ है. देखें ये वीडियो.
Indian Army's 'Operation All Out' against the terrorists is underway on in Jammu and Kashmir. Security forces have killed a terrorist in the ongoing encounter in Baramulla. Watch this video for more.