scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu में पतंगबाजी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर बड़ी कार्यवाई, 64 गट्टू बरामद

Jammu में पतंगबाजी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर बड़ी कार्यवाई, 64 गट्टू बरामद

जम्मू में पतंग उड़ाने का कलचर है, लेकिन आज के वक्त में ये एक मेनेस बन गया है. कारण है इसमें उपयोग होने वाला धागा. आजकल चाइनीज थ्रेड जिसे गट्टू कहते हैं वो उपयोग हो रहा है जो कि बेहद डेडली होता है. हर साल इसकी वजय से लोगों की जानें जाती हैं. साथ ही काफि सारे परिंदे, पक्षी भी मारे जा चुके हैं. इसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन, जम्मू ने कड़े एक्शन लिए हैं. जो भी चाइनीज थ्रेड बेंच रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाई की जा रही है. नाके में 64 चाइनीज थ्रेड रोल बरामद किए गए. देखें ये ग्रांउड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement