scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir पुलिस से जानें कैसे नाकाम की Drone हमले की साजिश

Jammu-Kashmir पुलिस से जानें कैसे नाकाम की Drone हमले की साजिश

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां अखनूर में सेना ने एक विशाल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. इस ड्रोन के साथ पुलिस ने 5 किलो IED भी बरामद किया है. इस ड्रोन का आकार काफी बड़ा है और इसका व्यास 6 फीट है. ड्रोन का वजन 17 किलो है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ये ड्रोन चीन में बना है और इसके कुछ पार्ट ताइवान में बने हैं. ड्रोन हमले की इस साजिश को नाकाम करने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस ड्रोन को गिराने से जम्मू में एक बड़ा हादसा रोक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि ड्रोन में लगी IED किसी को लेने आनी थी. लेकिन उसके आने से पहले हमने ड्रोन को मार गिराया. इस वीडियो में देखें और क्या बोली जम्मू-कश्मीर पुलिस.

The drone shot down around six kilometres inside the Indian border in the Kanachak area of Jammu and Kashmir has been identified as a Hexacopter. As per the Jammu and Kashmir Police, approximately 5 kg of explosives have been recovered from the Hexacopter. The drone that was shot down in the Akhnoor sector of Jammu early Friday morning was assembled and made in China, Hong Kong, and Taiwan, the Inspector General of Police Jammu range said. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement