scorecardresearch
 
Advertisement

जब हड़ताल पर गए बिजली कर्मी, Jammu Kashmir Police और सेना ने संभाला मोर्चा

जब हड़ताल पर गए बिजली कर्मी, Jammu Kashmir Police और सेना ने संभाला मोर्चा

जम्मू-कश्मीर में बिजली कर्मी हड़ताल पर गए तो हालात संभालने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के इंजीनियर मोर्चे पर तैनात हो गए. जम्मू के मिरान साहिब पॉवर ग्रिड़ स्टेशन में कल रात यहां बिजली संचालन की पूरी जिम्मेदारी पुलिस और सेना के जवान संभालते नजर आए. बिजली इंजीनियर समेत जम्मू कश्मीर के हजारों बिजली कर्मचारी शनिवार को बेमियादी हड़ताल पर चले गए. ये कर्मचारी बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. हड़ताली कर्मचारी दिहाड़ी और अनियमित कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग भी कर रहे हैं. हड़तालियों को मनाने की अब तक कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A major power breakdown amid extreme cold wave has pushed large parts of Jammu and Kashmir to the edge as thousands of employees of the Power Development Department have gone on indefinite strike. The army has been called in and has been assisting the state-run power firms to restore power. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement