scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir: राहुल भट्ट और अमरीन के हत्यारों का अब होगा हिसाब, सुरक्षाबलों के जाल में आतंकी

Jammu-Kashmir: राहुल भट्ट और अमरीन के हत्यारों का अब होगा हिसाब, सुरक्षाबलों के जाल में आतंकी

जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बल के जवानों ने बड़गाम में घेर लिया है. इन आतंकियों में कुख्यात आतंकी लतीफ राथर भी शामिल है जिस पर राहुल भट्ट और गायिका अमरीन भट्ट की हत्य़ा का आरोप है. गायिका अमरीन को बडगाम में ही आतंकियों ने मार डाला था. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जवानों की कार्रवाई की जानकारी दी और बताया कि सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने आतंकी लतीफ राथर समेत तीन अन्य दहशतगर्दों को घेर लिया है.

The encounter of terrorists with security forces is going on in Budgam, Jammu-Kashmir. According to sources, three Lashkar-e-Taiba terrorists have been surrounded by security forces in Budgam. These terrorists are accused of killing Rahul Bhatt and singer Amrin Bhatt.

Advertisement
Advertisement