scorecardresearch
 
Advertisement

J&K: राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के खिलाफ गोलीबारी में 1 जवान शहीद, 3 जख्मी

J&K: राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के खिलाफ गोलीबारी में 1 जवान शहीद, 3 जख्मी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया, जबकि सेना का एक जवान इसमें शहीद हो गया. इसके साथ ही मुठभेड़ में भारतीय सेना के फीमेल लेब्रोडोर डॉग केंट की मौत भी हो गई है. 

An encounter took place between security forces and terrorists in Rajouri, Jammu, and Kashmir on Tuesday. The security forces killed one terrorist in this encounter, while an army soldier was martyred in it.

Advertisement
Advertisement