जम्मू के राजौरी जिले के खवास क्षेत्र में आज तड़के 3:10 पर आतंकी हमला हुआ. गुंडा गांव में स्थित सेना के कैंप पर आतंकियों ने गोलीबारी की. सेना के जवानों ने तत्परता से जवाबी कार्रवाई की और हमले को नाकाम कर दिया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. आतंकियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन जारी है. हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है और अब ये घटनाएँ जम्मू रीजन में शिफ्ट हो रही हैं.