scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir: सेना के कैंप के पास उड़ते दिखे 4 ड्रोन, 500 मीटर की ऊंचाई पर भर रहे थे उड़ान

Jammu Kashmir: सेना के कैंप के पास उड़ते दिखे 4 ड्रोन, 500 मीटर की ऊंचाई पर भर रहे थे उड़ान

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. घुसपैठ में नाकाम होने के बाद अब उसने जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से ड्रोन गतिविधियां तेज की हैं. जम्मू के सांबा में रविवार को 4 संदिग्ध ड्रोन नजर आए. ये ड्रोन बड़ी ब्रहमना क्षेत्र में आर्मी कैंप के पास दिखे. सांबा में लगातार दूसरे दिन ड्रोन गतिविधियां दिखी हैं. यहां शनिवार को भी तीन अलग अलग इलाकों में स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा था. बताया जा रहा है कि रात 9.30 बजे ये ड्रोन देखे गए. ये 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे. हालांकि, ड्रोन का एक वीडियो भी सामने आया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Four suspected drones were spotted in the Bari Brahmana area of Jammu and Kashmir's Samba district, including one near an Army Camp area around 9:30 pm on Sunday.The drones were spotted by the Jammu and Kashmir police personnel posted under the Bari Brahmana police station. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement