scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir News: JK में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरंग का खुलासा, सरहद से 150 मीटर है दूर

Jammu Kashmir News: JK में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरंग का खुलासा, सरहद से 150 मीटर है दूर

जम्मू कश्मीर के सांबा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक सुरंग का खुलासा किया गया है. ये सुरंग का खुलासा बीएसएफ के जवानों द्वारा किया गया है. ये सुरंग का पता सरहद से 150 मीटर दूर लगाया गया है. ये सुरंग पाकिस्तान की बॉर्डर से महज 150 मीटर दूर है और इसे घुसपैठ की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. बीएसएफ की टीम पैटरोलिंग कर रही थी और उस दौरान इस सुरंग का पता चला. अब इसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि ये सुरंग किसने बनाई और ये सुरंग कहां तक जा रही है और इसका मकसद क्या है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A suspected tunnel has been uncovered on the Samba International Border in Jammu and Kashmir. This tunnel has been detected by the BSF. This tunnel has been traced 150 meters away from the Pakistan border and it is being seen as a conspiracy to infiltrate. The BSF team was patrolling and during that time this tunnel was detected. Now it is being ascertained who made this tunnel and what is its purpose. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement