कश्मीर में दो एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए. कल कुलगाम के चावलगम में हिज्बुल का एक आतंकी मारा गया था जबकि एक छुप गया था. आज दूसरा भी मारा गया. दूसरा मारा गया आतंकी हिजबुल का कमांडर शेराज लोन उर्फ मौलवी है. कल मारा गया आतंकी यावर अली था. वो तीन महीन से एक्टिव था. श्रीनगर में भी एक आत्मघाती आतंकी मारा गया. शेराज की मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है. आईजीपी जम्मू कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकी शेराज मौलवी और यावर भट्ट मारे गए. शेराज 2016 से एक्टिव है. वह घाटी में युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल करता है और कई नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है. शेराज की मौत हमारे लिए बड़ी सफलता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Two Hizbul Mujahideen (HM) terrorists were killed in an ongoing encounter with the security forces in the Chawalgam area of Kulgam district of Jammu and Kashmir on Friday. The terrorists killed have been identified as district commander of Hizbul Mujahideen, Shiraz Molvi and Yawar Bhat. Watch the video for more information.