जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकी को मार गिराया है. शोपियां में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर देर रात सुरक्षाबलों ने उनकी घेराबंदी की थी. रातभर चली फायरिंग के बाद भारतीय सेना को कामयाबी हाथ लगी है.
During a major operation against terrorism in Jammu and Kashmir, security forces have killed a terrorist associated with the terrorist organization TRF. After receiving information about terrorists hiding in Shopian, security forces surrounded them late in the night.