उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में एक तरफ जहां मॉनसून की विदाई हो रही है तो वहीं दूसरी और सर्दियों की आहट भी होने लगी है. दरअसल, जम्मू- कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. रविवार रात से कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद मौसम का मिज़ाज अब बदलने लगा है. मौसम में बदलाव और बर्फबारी के बाद तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. दरअसल, जोजिला पास और गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. इन इलाकों में दो से तीन इंच तक बर्फ जमा है. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.