श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में पुलिस नाका पार्टी पर हुए आतंकी हमले का वीडियो सामने आया है. कल आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोला था. हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हो गए. उसी हमले का ये वीडियो है. बता दें कि घाटी में आतंकी पिछले कुछ दिनों से बेहद एक्टिव हो गए हैं. लेकिन सुरक्षाबल भी मुस्तैद है. अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से यूएसए निर्मित राइफल, कार्बाइन, पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री समेत गोला-बारूद बरामद किया गया है. देखें पूरी खबर.
Video of the terrorist attack on the Police Naka party in Srinagar has surfaced. Yesterday the terrorists attacked the police party in which one policeman was killed and two were injured. Watch this exclusive video of the terrorist attack.