कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है. कश्मीर घाटी के शोपियां में सेब बागीचा जाते वक्त आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट को गोलियों से भुन दिया. बुरी तरह से लहूलुहान पूरण कृष्ण भट्ट की अस्पताल में मौत हो गई. जब से आतंकियों के खिलाफ सख्ती बढ़ी है तब से पाक परस्त आतंकियों की बौखलाहट भी बढ़ गई है. लगातार टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीर में लोगों में गुस्सा है. हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर कब तक कश्मीरी पंडितों को गवांनी पड़ेगी अपनी जान. देखें ये वीडियो.
Jammu Kashmir once again witnessed target killing of Kashmiri Pandit in Shopian district. Kashmiri Pandit Pooran Krishna Bhatt was heading towards his garden and while on the way terrorists gunned down him. People of Kashmir are furious over the constant target killings of Pandits and raising voice against it. Watch this video for detailed information.