scorecardresearch
 
Advertisement

J&K Target Killing: शोपियां में कश्मीरी पंडित पर कैसे हुआ आतंकी हमला, चश्मदीद ने बताई आंखोंदेखी

J&K Target Killing: शोपियां में कश्मीरी पंडित पर कैसे हुआ आतंकी हमला, चश्मदीद ने बताई आंखोंदेखी

कश्मीर में आतंकियों की टारगेट किलिंग का शिकार एक और कश्मीरी पंडित हुआ. आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पूरन कृष्ण भट्ट पर फायरिंग की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरन कृष्ण भट्ट पर उस वक्त हमला हुआ जब वो अपने घर से निकलकर सेब बागान जाने वाले थे. देखें.

Another Kashmiri Pandit became the victim of target killing of terrorists in Kashmir. Terrorists opened fire on Puran Krishna Bhatt in Shopian district of South Kashmir. He was seriously injured by this. He was admitted to the hospital, where doctors declared him dead. After this incident, massive protest erupted in Jammu. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement