scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir Protest: जम्मू कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग पर फूटा लोगों का गुस्सा, महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

Jammu Kashmir Protest: जम्मू कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग पर फूटा लोगों का गुस्सा, महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

Jammu Kashmir Protest: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को टारगेट किया जा रहा है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर मंगलवार को अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. फायरिंग में सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई. वहीं, बुधवार को जम्मू में एक ही परिवार के 6 शव मिलने से हड़कंप मच गया है. इलाके में तनाव का माहौल है. लगातार हो रहीं टारगेट किलिंग पर लोगों का गुस्सा फूटा है, महिलाओं ने भी प्रदर्शन किया है.

Jammu Kashmir Protest: Once again, Kashmiri Pandits are being targeted in Jammu and Kashmir. In Shopian, South Kashmir, terrorists opened indiscriminate fire on two Kashmiri Pandit brothers on Tuesday. Sunil Kumar Bhatt died in the firing. At the same time, there has been a stir in Jammu on Wednesday due to the discovery of 6 bodies of the same family. People's anger has erupted over the continuous target killing, women have also demonstrated.

Advertisement
Advertisement