डबल टारगेट किलिंग से कश्मीर फिर दहल गया. आतंकियों ने फिर गैरकश्मीरी बेगुनाहों को निशाना बनाया. कुछ ही वक्त के फासले में आतंकियों ने श्रीनगर और पुलवामा में दो लोगों को मार डाला. पहली वारदात श्रीनगर के ईदगाह इलाके की है जहां आतंकियों ने बिहार के गोलगप्पे वाले को पास से गोली मार दी. 30 साल का अरविंद कुमार साह उस वक्त रेहड़ी चला रहा था. हत्या के बाद से अरविंद के गांव बांका के पड़घड़ी में मातम पसरा है. मां को रो-रोकर बुरा हाल है, पिता को यकीन नहीं हो रहा कि उसका बेटा नहीं है. भाई आतंकियों की कायराना करतूत पर तमतमाया हुआ है. दूसरी वारदात कुछ ही देर बाद श्रीनगर से 148 किलोमीटर दूर पुलवामा में घटी. देखें रिपोर्ट.
The terrorists have again targeted the non-Kashmiri in Kashmir. Terrorists killed two people in Srinagar and Pulwama. In the first incident, a golgappa vendor was killed from close range, ho belonged to Bihar. The second incident happened shortly after in Pulwama, 148 km from Srinagar, where labor was killed sitting outside a shop. Watch this report.