scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir में आतंकी हमले पर छिड़ी देश में सियासत, देखें वार-पलटवार

Jammu-Kashmir में आतंकी हमले पर छिड़ी देश में सियासत, देखें वार-पलटवार

कश्मीर में बिहार के दो कामगारों की आतंकी हमले में हत्या के बाद लोग परेशान हैं और घर लौट रहे हैं. कुछ परिवार जम्मू रेलवे स्टेशन तक आ पहुंचे हैं ताकि यहां से ट्रेन के जरिए वो अपने घर बार लौट सकें. हालांकि उन्हें भरोसा दिलाया जा रहा है कि वो डरे नहीं. तो जम्मू में बीजेपी से जुडे संगठनों ने प्रदर्शन करके विरोध दर्ज किया. दिल्ली से श्रीनगर तक बैठकों का दौर जारी है तो सियासत भी भरपूर रंग दिखा रही है. जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर देश में सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. देखें जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच कैसे जारी है वार-पलटवार.

Two labourers from Bihar were gunned down by terrorists on Sunday, taking the number of civilians killed in targeted attacks in Jammu and Kashmir this month to 11. The targeted killing in Jammu and Kashmir has sparked a political debate in the country. Watch how opposition targeted the Modi government.

Advertisement
Advertisement