जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और दो पोर्टर्स की भी मौत हो गई. यह हमला नागिन इलाके में हुआ, जहां 18 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. सेना की गाड़ी बोटपाथरी से आ रही थी, जो नियंत्रण रेखा से करीब 5 किलोमीटर दूर है. हमले में तीन अन्य घायल भी हुए हैं. घटना के बाद सेना और पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. आतंकी हमले की जांच जारी है.