scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बादल फटा, चपेट में आए 2 गांव

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बादल फटा, चपेट में आए 2 गांव

Jammu Kashmir Weather: भारी बारिश के बाद बाढ़ ने आधे हिंदुस्तान में कोहराम मचा रखा है, राजस्थान, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बाढ़ ने कहर मचाया हुआ है. जम्मू कश्मीर में भी वहीं हाल है. हाल ही में जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में बादल फटने की खबर सामने आई है, बादल फटने से दो गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. यहां बादल फटने के बाद सैलाब आ गया और गांवों में पूरी तरीके से बारिश के पानी की चपेट में आ गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

After heavy rains, floods have created havoc in many parts of the country, from Rajasthan, Kerala to Himachal Pradesh, floods have wrecked havoc. Similar is the situation in Jammu and Kashmir. Recently, cloudburst has taken place in Bandipora of Jammu and Kashmir, two villages have been badly affected due to cloudburst. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement