scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Drone Attack में हुआ RDX का इस्तेमाल! हुए कई बड़े खुलासे

Jammu Drone Attack में हुआ RDX का इस्तेमाल! हुए कई बड़े खुलासे

जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, फॉरेंसिंक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईईडी में आरडीएक्स और नाइट्रेट था. हर आईईडी डेढ़ किलो का था. हमले में जीपीएस ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. सेना को शक है कि हमले में चीनी ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर 26-27 जून की रात को ड्रोन से दो बार हमले हुए थे. हालांकि, इन हमलों में कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन ये पहली बार था जब ड्रोन से आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं. अब तक 5 बार ड्रोन देखे जा चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Days after drones dropped bombs at the Indian Air Force (IAF) station in Jammu, forensic experts have reportedly said a cocktail of explosive material, including RDX and Nitrate, was used in the two IEDs. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement