scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir: हफ्ते भर में 4 एनकाउंटर, 12 आतंकी ढेर! देखें J&K में कैसे हो रहा आतंकियों का सफाया

Jammu Kashmir: हफ्ते भर में 4 एनकाउंटर, 12 आतंकी ढेर! देखें J&K में कैसे हो रहा आतंकियों का सफाया

पाकिस्तान साजिश से बाज आए ऐसा भला कैसे हो सकता है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन वाली साजिश दिखी तो एलओसी पर सीजफायर एग्रीमेंट के बाद भी सीमापार आतंकियों के लॉन्च पैड फिर से तैयार हैं. कश्मीर घाटी में पाकिस्तान परस्त आतंकियों की साजिश खतम नहीं हुई है.आज पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया है. बात यहीं खत्म नहीं होती है,अब तो पाकिस्तानी हैकर्स ब्लैकआउट का नापाक प्लान भी बना रहे हैं. मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर एजाज भी शामिल है. एक हफ्ते में ये चौथा एनकाउंटर है, जिसमें 12 आतंकियों का सफाया हो गया है. देखें ये वीडियो.

On Wednesday, Indian security forces have killed 3 terrorists in Pulwama. Ejaz, the commander of the terrorist organization Lashkar-e-Taiba, is also included in the slain terrorists. This is the fourth encounter in a week, in which 12 terrorists have been eliminated. The matter does not end here, now Pakistani hackers are also making nefarious plans of blackout. Watch this video.

Advertisement
Advertisement