जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. यहां सुरक्षाबलों ने महज 1 घंटे के भीतर 5 आतंकियों को मार गिराया है. कुलगाम के पोम्बई में 3 आतंकियों को मार गिराया गया जिसमे TRF का आतंकी कमांडर अफाक सिकंदर लोन भी शामिल है. वहीं कुलगाम के गोपालपोरा में भी 2 दहशतगर्दों का सफाया किया गया है. फिलहाल दोनों ही जगहों पर मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुलवामा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी हमले की फिराक में थे. देखिए ये वीडियो.
Five terrorists have been killed in two separate encounters in Kulgam, Jammu, and Kashmir. Here the security forces have killed 5 terrorists within just 1 hour. Three terrorists were killed in Kulgam's Pombai, including TRF's terrorist commander Afaq Sikander. Watch this video.