scorecardresearch
 
Advertisement

JK: मार्शल आर्ट स्कूल में ट्रेनिंग लेते बच्चे, देखें Article 370 के बाद नए कश्मीर के नजारे

JK: मार्शल आर्ट स्कूल में ट्रेनिंग लेते बच्चे, देखें Article 370 के बाद नए कश्मीर के नजारे

आर्टिकल 370 अब गुजरे कल की बात हो गई है. 1949 में देश के संविधान में जुड़ने वाले आर्टिकल 370 ने देश की राजनीति को 70 वर्षों तक उलझाए रखा और कश्मीर की राजनीति और समाज को बंधक बनाकर रखा, लेकिन 5 अगस्त 2019 को जब आर्टिकल 370 हटाने का बड़ा फैसला लिया गया, इसके बाद से वहां एक नई शुरुआत हुई है. समाज में इक सोच को तोड़ना और उसे बदलना सबसे मुश्किल काम होता है. आज कश्मीर में बच्चे मार्शल आर्ट सीख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बच्चों की ट्रेनिंग दे रही हैं. पहले की बात करें तो न मार्शल आर्ट के लिए कोई जगह थी और न ही मैट हुआ करती थी, न इतनी सिक्योरिटी थी. देखें आर्टिकल 370 के बाद नए कश्मीर के नजारे.

Article 370, which was added to the constitution of the country in 1949, entangled the politics of the country for 70 years and kept the politics and society of Kashmir hostage, but on 5 August 2019, when a big decision was taken to remove Article 370, since then a new beginning has started in Jammu Kashmir. It is the most difficult thing to break and change this thinking in society. Today children in Kashmir are learning martial arts with complete facilities. International medalist is imparting training to the children. Talking about earlier, she told that there was neither any place for martial arts nor was there so much security. Watch the views of the new Kashmir after the abrogation of Article 370.

Advertisement
Advertisement