scorecardresearch
 
Advertisement

JK: बजट, सरकारी नौकरी, बिजली और सड़क को लेकर क्या है सरकार का प्लान, LG सिन्हा ने बताया

JK: बजट, सरकारी नौकरी, बिजली और सड़क को लेकर क्या है सरकार का प्लान, LG सिन्हा ने बताया

जम्मू-कश्मीर के हालातों पर बात करते हुए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (एलजी) ने 'आजतक' से राज्य के बजट, सरकारी नौकरी, बिजली और सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य का बजट दूसरे राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि नौकरी, बिजली और सड़क को लेकर राज्य में बेहतर काम हुआ है और सरकार की तरफ से और बेहतर करने का प्रयास जारी है. देखें ये वीडियो.

Speaking on the situation in Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor Manoj Sinha (LG) discussed the state budget, Government jobs, basic facilities like electricity, and roads with 'Aaj Tak'. He said that the budget of the state is much more than that of other states. At the same time, he said that better work has been done in the state regarding jobs, electricity, and roads. While the Government is putting its best possible efforts for more progress. Watch this video.

Advertisement
Advertisement