scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir Files Controversy: 'देश में मुसलमानों के खिलाफ माहौल', बोले JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

Kashmir Files Controversy: 'देश में मुसलमानों के खिलाफ माहौल', बोले JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

फिल्म कश्मीर फाइल्स पर उठे विवाद के कई दिन बाद फारूक अब्दुल्ला फिल्म पर भड़क गए हैं. फारूक अब्दुल्ला के मुताबिक अगर कश्मीरी पंडितों और कश्मीर को बचाना है तो कश्मीर फाइल्स को बैन करना होगा. उन्होंने कहा है कि अगर हमें एक दूसरे के करीब आना है तो ये नफरत खत्म करनी होगी. इस वक्त भारत में जो मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है वह बच्चों में भी एक नफरत की लहर पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि अल्लाह का रास्ता मुश्किल है लेकिन शैतान का रास्ता बहुत आसान है. और क्या बोले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जानने के ल‍िए देखें ये वीडियो.

Following a series of controversies regarding the movie Kashmir Files, JKNC Chief Farooq Abdullah made an angry remark about the movie. According to him, if Kashmiri Pandits and Kashmir are to be saved, the film should be banned. Take a look at what Farooq Abdullah told the media in this video.

Advertisement
Advertisement