Kashmir encounters: जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा और सोपोर में कुल 3 आतंकियों को मार गिराया है. तीन में से दो मारे गए आतंकी लश्कर के थे. सोपोर में मारे गए आतंकी की पहचान हनजुल्लाह के रूप में हुई है जो पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला था. वहीं कुपवाड़ा में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी की पहचान तुफैल के रूप में हुई है जबकि कुपवाड़ा में मारा गया दूसरा आतंकी स्थानीय बताया जा रहा है. सोपोर में मारे गए हनजुल्लाह के पास से एक एके-47 राइफल और 5 मैगजीन बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक सोपोर में 4 आतंकी थे लेकिन एनकाउंटर शुरू होते ही तीन आतंकी भाग निकले, उनकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. देखें
An encounter broke out between security forces and militants in Panipora forest in Zaloora area of Sopore in Jammu and Kashmir on Monday. Two Pakistani terrorist affiliated with terror group Lashkar-e-Taiba was killed, as per the Inspector General of Police in Kashmir. He has been identified as Hanzalla from Lahore. While the either two has been killed in Kupwara encounter. Watch this video for detailed information.