scorecardresearch
 
Advertisement

'पहले आतंकी राजनीतिज्ञ, नेताओं को करते थे टारगेट, अब आम लोगों को', कश्मीर रेंज के IG ने बताया

'पहले आतंकी राजनीतिज्ञ, नेताओं को करते थे टारगेट, अब आम लोगों को', कश्मीर रेंज के IG ने बताया

यासीन मलिक की मिली उम्र कैद से बौखलाए आतंकवादी जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सेना ने भी साफ कर दिया है कि घाटी में दहशतगर्दी नहीं चलेगी. अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या के बाद दो हत्यारों सहित दस आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. तीन दिन में मारे गए दस आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकी शामिल हैं. घाटी में सेना का ऑपरेशन आतंक ऑलआउट लगातार जारी है. आतंकियों के खिलाफ घाटी में चल रहे आपरेशन पर कश्मीर के आईजी विजय कुमार से श्वेता सिंह ने एक्सक्लूसिव बात की. देखें ये वीडियो.

After the murder of actress Amrin Bhat, ten terrorists, including her two killers, have been encountered by the security forces. Army's Operation is going on in the valley. Shweta Singh spoke exclusively to IG Vijay Kumar of Kashmir on the ongoing operation in the. Watch this video.

Advertisement
Advertisement