देश के कई हिस्सों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन अन्य राज्यों से कश्मीर में व्यापार करने आए लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पंजाब से आकर कश्मीर में खिलौनों का व्यापार करने वाले लोग बेहद परेशान हैं. ये लोग गर्मियों में श्रीनगर आकर सड़कों के किनारे खिलौने और सजावटी सामान बेचते हैं. व्यापारियों का कहना है कि संक्रमण के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में उन्हें रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.