जम्मू कश्मीर के पहाड़ी और दूरदराज इलाकों में जम्मू कश्मीर का कृषि विभाग ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर दे रहा है रविवार को नियंत्रण रेखा से सटे इलाके मचल सेक्टर में कृषि विभाग की तरफ से एक किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें कई गांवों के किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के फायदों से अवगत कराया गया. आजतक के साथ बातचीत में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चौधरी इकबाल ने कहा कि कश्मीर के अधिकतर इलाकों में पहले से ही ऑर्गेनिक फार्मिंग होती है. वहीं किसानों को पहाड़ी और दूरदराज इलाकों में ऑर्गेनिक फार्मिंग के फायदे और सरकार की तरफ से किसानों को दी जाने वाली सहायता के बारे में अवगत कराना भी जरूरी है. कश्मीर में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए जोर दे रहा है. जिससे किसानों की आमदनी दुगनी करने का लक्ष्य भी पूरा होगा.