जम्मू में शिवसेना और डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने सेना को फ्री हैंड दिए जाने की मांग करते हुए एक मार्च निकाला. इनकी मांग है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना को फ्री हैंड दिया जाना जरूरी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर में स्थानीय स्तर की राजनीति में मशगूल हैं जबकि बीजेपी को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में इस मसले पर विचार करने की जरूरत है.