कश्मीर में शुरू हुआ खून और आंसुओं का ये नया दौर सिर्फ कश्मीरी पंडितों को निशाना नहीं बना रहा, कश्मीरी हिंदू, सिख, गैर कश्मीरी, यहां तक कि आजाद और प्रगतिशील ख्याल वाले मुसलमान भी आतंकियों के सीधे निशाने पर हैं. हाल में कश्मीरी एक्ट्रेस आमरीन भट का कत्ल इसी का सबूत है कि आतंकियों को अपने ISI वाले खूनी फलसफे के खिलाफ कुछ भी मंजूर नहीं. अब एक बड़ा खुलासा हुआ है कि है कि कश्मीर में इस टारगेट किलिंग के पीछे ISI का हाथ है. ISI एक ऐसा संगठन है जो पाकिस्तान में आतंक की साजिश रचता है.