जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दुस्साहस को करारा जवाब दिया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए हैं. ये आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं. हिजबुल का सबसे पुराना कमांडर अशरफ मौलवी भी मारा गया है. इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल बड़ी सफलता मान रहे हैं. ये एनकाउंटर की घटना दक्षिण कश्मीर के अलखनाथ जिले की है. बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने विशेष सूचना के आधार पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ऐसे हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जो अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर घाटी में काम कर रहा था. देखें आजतक की ये ग्राउंड रिपोर्ट.