scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir Tourist Fest: कश्मीर के कुलगाम में लगाया गया टूर‍िस्ट फेस्ट‍िवल, देखें क्या हैं खास‍ियत

Kashmir Tourist Fest: कश्मीर के कुलगाम में लगाया गया टूर‍िस्ट फेस्ट‍िवल, देखें क्या हैं खास‍ियत

जम्मू कश्मीर में पर्यटन को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. इस साल अलग-अलग जगहों से आए लोगों ने जम्मू की अलग-अलग टूर‍िस्ट प्लेस को देखा और घूमा. यही कारण है कि जम्मू कश्मीर सरकार ने टूर‍िज्म को बढ़ावा देने नई कवायद शुरु की है. इसी कड़ी में कश्मीर के कुलगाम में एक टूर‍िस्ट फेस्ट‍िवल का आयोजन किया गया, जहां टूर‍िस्ट को लुभाने के लिए तरह-तरह की चीजें रखीं गईं. देखें क्या है कश्मीर के इस टूर‍िस्ट फेस्ट‍िवल की खास‍ियत.

Advertisement
Advertisement