जम्मू कश्मीर सरकार ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए जम्मू कश्मीर में नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी की घोषणा की है, अब इसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में इश्तियाक रसूल जो की पहले खुद बेरोज़गार थे, वे अब खुद फैक्ट्री के मालिक हैं. उन्होंने लोन लिया और अपना कारोबार शुरू किया. अपनी छोटी सी फैक्ट्री खोल कर अपने साथ-साथ और 10 लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा कि वे पहले बेरोजगार थे फिर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल सेंटर बंदीरपोरा को अप्रोच कर लोन लेकर उन्होंने ये काम खुरु किया. इश्तियाक रसूल ने इलाके के बेरोज़गार युवाओं के लिए मिसाल कायम की है. देखें ये वीडियो.