scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है TRF का मकसद, ज‍िसने Srinagar के School Attack की ली जिम्मेदारी

क्या है TRF का मकसद, ज‍िसने Srinagar के School Attack की ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगी थी लेकिन अब एक बार फिर आतंकवादियों के हौंसले बढ़ रहे हैं. ये घटनाएं इसकी पुष्टि करती हैं. आतंकवादी इतने ज्यादा बौखलाये हुए हैं कि वो चुन-चुनकर हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे हैं. अकेले श्रीनगर में मंगलवार से अबतक पांच आम लोगों की जान आतंकवादियों ने ली है. वो भी दिनदहाड़े जिनमें से चार हिंदू और सिख थे. इन घटनाओं ने कश्मीर में एक बार फिर 1990 के दौर की यादें ताजा कर दी है लेकिन इन घटनाओं से सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्याओं के पीछे आतंकवादियों का मुख्य मकसद क्या है?

Terror group The Resistance Front (TRF), which claimed responsibility for the killing of pharmacy owner Makhan Lal Bindroo in Srinagar, said on Wednesday that it would carry out more such attacks against those involved in the "anti-Kashmir" cause. Know what is the purpose of TRF.

Advertisement
Advertisement