scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmiri Pandit shot at by terrorists: शोपियां में कश्मीरी पंडित पर आतंकी हमला, हालत गंभीर

Kashmiri Pandit shot at by terrorists: शोपियां में कश्मीरी पंडित पर आतंकी हमला, हालत गंभीर

कश्मीर के शोपियां में एक कश्मीरी पंडित दुकानदार को आतंकियों ने गोली मार दी. सोनू कुमार बालजी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. गंभीर हालत के बाद उसको श्रीनगर रेफर किया गया है. सोनू कुमार की हालत गंभीर है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है लेकिन अब तक हमला करने वाले आतंकियों को कोई सुराग नहीं मिला है. बता दें कि साउथ कश्मीर में आतंकी आए दिन हमले करते रहते है. आतंकी खतरे के लिहाज से साउथ कश्मीर संवेदनशील माना जाता है.

Terrorists opened fire at a Kashmiri Pandit shopkeeper in Chotogam area of South Kashmir's Shopian district on Monday evening. The victim, identified as Sonu Kumar, has been rushed to an Army hospital in Srinagar.

Advertisement
Advertisement