scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmiri TV Actress Killed: 'शादी में गाना नहीं गाती', अमरीन के इतना कहते ही आतंक‍ियों ने दाग दी गोल‍ियां

Kashmiri TV Actress Killed: 'शादी में गाना नहीं गाती', अमरीन के इतना कहते ही आतंक‍ियों ने दाग दी गोल‍ियां

बात कश्मीर के कायरों की, वो कायर जो महिला से डरते हैं. वो कायर जो घाटी में बच्चों पर गोलियां चलाते हैं. दहशतगर्दी कहलाते हैं. इन्हीं कायरों ने इस बार कश्मीर की टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार को निशाना बनाया और उनके भतीजे पर गोली चलाई. ये कायर निहत्थों पर हमले को जेहाद का नाम देते हैं, दहशतगर्दी को आजादी का नाम देते हैं. आज कायरों की करतूत से कश्मीर का खून खौल रहा है. कश्मीर के बडगाम की रहनेवाली टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अमरीन भट्ट को इन आतंकियों ने सिर्फ़ इसलिए गोलियों से छलनी कर दिया, क्योंकि उनकी सोच, उनके खयालात इन आतंकियों के नज़रिये से मेल नहीं खाते थे. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement