जम्मू कश्मीर की टीवी अभिनेत्री अमरीन भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को अमरीन के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. अमरीन के परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन पर निशाना साधा. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि LG एडमिन की ओर से किसी ने भी अमरीन के परिजनों से मुलाकात करने की जहमत नहीं उठाई.