scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir Pandit Target Killing: शोपियां में 2 सगे भाई कैसे बनें आतंक‍ियों का न‍िशाना, जान‍िए

Kashmir Pandit Target Killing: शोपियां में 2 सगे भाई कैसे बनें आतंक‍ियों का न‍िशाना, जान‍िए

Kashmir Pandit Target Killing: घाटी में आतंकियों के क्रूर व्यवहार ने कश्मीर के हिला के रख दिया, एक बार फिर आतंकियों ने शोपियां में एक दो कश्मीरी पंडितों पर गोलीबारी की, जिसमें एक शख्स की जान चली गई जबकि एक घायल है. इस घटना ने कश्मीरी पंडितों के जख्म फिर से ताजा कर दिया है. आतंकियों ने उस वक्त हमला किया जब दो सगे भाई सुनील भट्ट और पिंटू भट्ट सेब बगान में काम कर रहे थे. तभी दहशत के सौदागरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी में सुनील कुमार की जान चली गई और पिटू कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए. देखें ये वीडियो.

SRINAGAR: Terrorists shot dead a Kashmiri Pandit man and wounded his younger brother on Tuesday when they were tending their orchard. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement