scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir को लेकर केंद्र की सर्वदलीय बैठक के पीछे का क्या है मकसद, समझ‍िए

Jammu Kashmir को लेकर केंद्र की सर्वदलीय बैठक के पीछे का क्या है मकसद, समझ‍िए

अनुच्छेद-370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के क्या हाल-चाल हैं? पूरे देश की इसपर नजर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी अगली रणनीति बना ली है. इसके तहत प्रधानमंत्री ने कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. खबरों की मानें तो बैठक के लिए दलों से संपर्क साधा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र की सर्वदलीय बैठक के पीछे का क्या है मकसद, इस रिपोर्ट में समझ‍िए. देखें पूरा वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi will chair an all party-meeting on Jammu and Kashmir on June 24 in New Delhi. It is the most significant step from the centre to end the political impasse in J&K after the abrogation of Article 370 and the bifurcation of the former state to two Union Territories. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement